MEDIA LIVE : जनता की जेब पर महंगाई से डाका डाल रही राज्य और केंद्र सरकार: प्रीतम, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE POLITICAL NEWS UTTRAKHAND DEHRADUN

मीडिया लाइव: देश में बढ़ती महंगाई आम लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। सरकार इस पर मौन साधे हुए है। विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है। इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। जिसमें विपक्ष अपनी तीखे सवालों से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लैंसडाउन में रात में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल !

आज नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली !

महंगाई के विरोध  में उत्तराखंड विधानसभा पहुंचने को लेकर कांग्रेस ने आज साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में नेहरू काॅलोनी  से विधानसभा भवन के मुख्य द्वार तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस ने इस रैली के जरिए पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस कीमतों में अप्रत्याशित उछाल की तरफ सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ आदेश चौहान, फुरकान अहमद, करण मेहरा, काजी निजामुद्दीन, लालचंद शर्मा, संजय किशोर और युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष_चमोली आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सालम क्रांति के नायकों को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल रहे मौजूद !

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से महंगाई की मार पड़ रही है ऐसे में आप साइकिल चला कर ही लोग इस महंगाई से बच सकते हैं उनके अनुसार न केंद्र सरकार और न राज्य सरकार जनता को राहत देने को तैयार है ऐसे में बस जनता की जेब पर डाका डालना दोनों सरकारों का मकसद रह गया है

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : छात्र की मौत मामले में शिक्षक निलंबित, शिक्षक संगठन ने कार्रवाई वापस लेने की मांग