उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : चाकुओं से गोद कर बाराती की हत्या

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुद्रपुर : कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। गंभीर हालत में युवक को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुद्रपुर के शिवनगर निवासी चंद्रपाल की बेटी की शादी नगर के आहूजा धर्मशाला में हो रही थी। रामपुर से बरात में शामिल होने गए युवक की यहां हत्या कर दी गई। घटना के बाद यहां दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड में भूस्खलन: झालीमठ में मकान जमींदोज, लोगों ने भागकर बचाई जान

इतना ही नहीं बाराती पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। बीच बचाव कर रहे युवक के छोटे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुरानी पेंशन की मांग करने वाले चुनाव परिणाम को लेकर उत्साहित

चंदौसी से आई बरात में शामिल होने के लिए रामपुर जिले के थाना मिलक खाना के गांव उस्मान गंज निवासी संजय पाल भी पहुंचा था। रविवार की रात बरात जब हॉल पहुंची तो मौके पर बैंड बाजे के बीच लोग डांस कर रहे थे। इसी दौरान युवक संजय पाल अपने जीजा गुड्डू पाल व छोटे भाई नितिन पाल के साथ आहूजा धर्मशाला के ठीक सामने सड़क पर खड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : यूपी के पूर्व सीएम स्वर्गीय एच एन बहुगुणा के नाती, मयंक जोशी ने सपा ज्वाइन की

मृतक के छोटे भाई ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।  आरोप है कि इसी दौरान मौके पर कुछ युवक पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले थप्पड़ मारा, जिसका विरोध करने पर उन्होंने ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बीच बचाव कर रहे छोटे भाई को भी उन्होंने चाकू मारकर घायल कर दिया।

इसके बाद वह पैदल ही मौके से भाग निकले। मृतक के छोटे भाई नितिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश वजह थी।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : काम की खबर: अगर 12 मार्च तक नहीं कराया ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट, तो हो सकती है मुश्किल