उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : अक्षय कुमार की शूटिंग देख हीरो बनने का जुनून हुआ सवार, लोगों से मांग रहा था पैसे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव , ऋषिकेश : अजीब है ये एक्टिंग और फ़िल्मी हीरो बनने का ख्वाब , न जाने कितने युवा और किशोर ऐसे बेबुनियाद सपने और जूनून लेकर फिल्म नगरी मुम्बई के लिए निकल पड़ते हैं। कुछ योजना बनाकर तो कोई यूँही घर छोड़ छाड़ कर। इसके लिए वे गलत रह तक चुनने से तक नहीं हिचकते। ऐसा ही कुछ हुआ यहाँ।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : दुकानों में लगी आग, लाखों का सामन हुआ राख

जहाँ एक किशोर बॉलीवुड की चकाचौंध से प्रभावित होकर हीरो बनने कि चाह लेकर घर से मुंबई के लिए निकला और ऋषिकेश श्यामपुर पहुंच गया। अकेले घूमते किशोर को देखकर चीता पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने पूछताछ की तो किशोर ने पूरी कहानी बयां कर दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने किशोर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर वकील करता रहा शोषण, कराया जबरन गर्भपात : मुकदमा दर्ज

ऐसे चढ़ा हीरो बनने का जुनून

देहरादून के किशनपुर जाखन, थाना राजपुर निवासी वैभव नौटियाल मसूरी में अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग देखने गया था। किशोर शूटिंग को देखकर इतना प्रभावित हुआ कि उसके सिर पर हीरो बनने का जुनून सवार हो गया। फिर क्या था किशोर मसूरी से सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सरकार बढ़ा सकती है पेंशन और रिटायरमेंट की आयु सीमा

लोगों से मांगने लगा था रुपये

किशोर को पास मुंबई जाने के लिए रुपए नहीं थे। वह पहले ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रहता था। मसूरी से पहले वे सीधा श्यामपुर पहुंचा और यहां लोगों से 500 रूपये मांगने लगा। इस दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही चीता पुलिस की टीम की नजर किशोर पर पड़ी। जब पुलिस ने किशोर से बात की तो उसने शूटिंग देखकर हीरो बनने के लिए मुंबई जाने की बात पुलिस को बता दी।

MEDIA LIVE : वंशिका हत्या काण्ड : हत्यारोपी आदित्य गिरफ्तार ! पुलिस को घटना कि क्या वजह बताई आरोपी ने ?