MEDIA LIVE : सरकार ने किया स्कूल खोलने के निर्णय में बदलाव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने के अपने फैसले में कुछ परिवर्तन किया है। अब 2 अगस्त से केवल कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का स्कूल खोला जाएगा जबकि कक्षा 6 से 8 तक बच्चों को ऑनलाइन ही क्लास चलेंगी।

सरकार ने किया था जल्दबाजी में निर्णय

माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं सरकार ने स्कूलों को खोलने में जल्दबाजी दिखाई और इसका व्यापक विरोध भी देखने को मिला। जहां एक तरफ अभी तक पूरी तरह वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है वही इन परिस्थितियों में स्कूलों को खोलने के फैसले को परिवर्तन करना पड़ा।
बदले गए फैसले के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश में 2 अगस्त से केवल कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए ही स्कूल खुलेंगे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए दूसरी पारी से कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।

ये दिक्कतें पेश आ सकती हैं 

स्कूलों में सबसे बड़ी दिक्कत सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजिंग को लेकर है। शासन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर स्कूल में सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। इसका पालन कराने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।