MEDIA LIVE : धोखे से बाल विवाह का मामला आया सामने : 15 साल की भतीजी को घुमाने के बहाने शहर लाई बुआ और कर दिया सौदा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : देश में भले ही कितनी भी शिक्षा बढ़ी हो और जागरूकता आई हो, लेकिन अब भी रूढ़ियों के दंश खत्म नहीं हो पाए हैं। यहाँ तमाम ग्रामीण इलाकों में अब भी बाल विवाह , लड़कियों की अशिक्षा के मामले और तमाम दकियानूसी पररम्पराएं बदस्तूर जारी हैं। समाज में शोषण की स्वीकार्यता जस की तस बानी हुई है।

MEDIA LIVE : देहरादून में फिर बजी खतरे की घंटी, निजी स्कूल की छात्रा संक्रमित
अब यहाँ एक नया मामला प्रकाश में आया है, जिसमें 15 साल की भतीजी को देखकर बुआ का दिल नहीं पसीजा। घुमाने के बहाने उसे शहर लेकर आई है और उसका सौदा कर दिया। नेपाली मूल की एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। 15 साल की किशोरी को उसकी बुआ घुमाने के बहाने देहरादून लेकर आई थी। एक ट्रस्ट से जुड़े लोगों को जब शादी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

Diet को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट हैं Mrunal Thakur, पीती हैं 8 गिलास उबला पानी; चीनी से रहती हैं दूर

शिकायत के आधार पर रिश्ते की बुआ और कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। 15 साल की भतीजी को देखकर बुआ का दिल नहीं पसीजा। घुमाने के बहाने उसे शहर लेकर आई है और उसका सौदा कर दिया। वह नहीं जानती थी कि उसकी बुआ उसके साथ ऐसा काम करेगी।

: दिल्‍ली में भगवान नीलकंठ मंदिर को तोड़ने का नोटिस, AAP ने कहा- बुलडोजर नहीं चलने देंगे !

थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि घटना को लेकर हेल्प क्रॉस ट्रस्ट से जुड़े विशाल थापा ने तहरीर देकर बताया कि वह ट्रस्ट से जुड़ी पूजा सुब्बा और पूर्वा सिंह के साथ बृहस्पतिवार को ठाकुरपुर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे एक किशोरी रोती हुई मिली। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है।

सेना और अर्द्धसैनिक बल बुझाएंगे उत्तराखंड के जंगलों की आग

15 साल की किशोरी को बुआ रीता अपने साथ देहरादून लेकर आई। आरोप है कि यहां जबरन रवि शर्मा निवासी ठाकुरपुर से उसकी शादी करा दी। रवि नशे का आदी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रीता और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जम्मू: CISF जवानों की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; दहशतगर्द ढेर