उत्तराखण्ड न्यूज़नौकरी-युवा जगत-स्वरोजगारशिक्षा-खेल

MEDIA LIVE : मेजर ध्यान चंद की जयंती पर नंदानगर में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: सोमवार को ” हॉकी के जादूगर” मेजर ध्यान चंद्र की जयंती के मौके पर राआ.इ. कालेज नंदानगर के प्रांगण में वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता युवा कल्याण एवम प्रांतीय रक्षक दल विभाग नंदानगर ने आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख नंदानगर भारती देवी फरस्वान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

 प्रतियोगिता में 12 टीमों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज (कक्षा 11) नंदा नगर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज (कक्षा 12) नंदा नगर और तृतीय स्थान हिमालय उदय चिल्ड्रन एकेडमी प्राप्त किया, विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल मुख्य अतिथि भारती देवी फरस्वान तथा विशिष्ठ अतिथि रमेश चंद्र अमोली (खंड विकास अधिकारी) तथा शैलेन्द्र मैंदोली(वरिष्ठ शाखा प्रबंधक चमोली जिला सहकारी बैंक) तथा कार्यक्रम के संयोजक पंत(क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी ने वितरित किए।


प्रधानाचार्य रा.आ.इ कालेज नंदा नगर ,सामाजिक कार्यकर्ता देवेश्वरी देवी, त्रिपाठी, ब्लॉक कमांडर करण सिंह, हल्का सरदार देवेंद्र सिंह, सादर सिंह तथा निर्णायक जगदीश पुरोहित आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नंदा नगर आदर्श पंत किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को खेल दिवस तथा खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य वक्ताओं ने वहां मौजूद खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों को खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी।