करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : सनसनी : देरादून में कालेज के बाहर युवक ने युवती को मारी गोली, मौत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ एक युवक ने एक युवती को गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पहुँचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना देहरादून में आग की तरह फ़ैल गयी है। घटना से कॉलेज में छात्रों में भय का माहौल पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें : MEDIA LIVE : Uttarakhand Political : लालकुआं सीट पर पोस्टल बैलेट को लेकर हरीश रावत ने उठाए सवाल,क्या कहा बीजेपी ने

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक रायपुर के सुंदर वाला का रहने वाला है। आरोपी युवक और मृतक युवती सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। इतने में घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क इलाके कि बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :MEDIA LIVE : छात्रा से छेड़ छाड़ के आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग

ADVT
ADVT