MEDIA LIVE : सौरभ बहुगुणा : दुग्ध विकास का क्षेत्र बनेगा रोजगार देने वाला, पहाड़ों पर फोकस करने के निर्देश

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में दुग्ध विकास विभाग अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली ।मंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में युवाओं,महिलाओ को दुग्ध विकास के क्षेत्र में किस प्रकार जोड़ा जाये, उन्हे रोजगार के अवसर कैसे मुहैया कराये जा सकते हैं, इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है।

MEDIA LIVE : सड़क हादसे में SDM गंभीर रूप से घायल, चालक की मौके पर ही मौत !

ऑचल एटीएम, ऑचल डेरी, मोबाईल एटीम में प्रगति लाने और दुग्ध उत्पादन को और अधिक बढाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने महिलाओं/तराई क्षेत्र के लोगों को दुग्ध उत्पादन में अधिक से अधिक लोगो को जोडने को बेहतर योजना बनाये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। मंत्री ने दुग्ध उत्पादन बढाये जाने, वैरायटी तथा लोगो को रोजगार मिल सके, यह विभाग का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में दुग्ध उत्पादन बढा है, लेकिन दुग्ध उत्पादन को और अधिक बेहतर बनने का लक्ष्य है। उत्पादन बढाने पर मार्केटिंग अच्छी नही होने पर बहुगणा ने दोनो पर फोकस करने को कहा.

MEDIA LIVE : उत्तराखण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिन दहाड़े बैंक डकैती का किया खुलासा

मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिला समूहों को दुग्ध समितियों से जोडते हुए विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करते हुए आर्थिक सुढृणीकरण सुनिश्चित किया जाय। दुग्ध सहकारिताओं में आटोमेशन की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा कि सहकारिता विभाग की मात्र साईलेज अनुदान 50 प्रतिशत से बढकर 75 प्रतिशत किया जाय। दुग्ध सहकारिताओं में आटोमेशन की कार्यवाही सुनिश्चितकि जाए।

MEDIA LIVE : रेस्टोरेंट यात्रियों से नहीं वसूलेंगे सर्विस चार्ज, स्कूलों-कॉलेजों में बनेगी पार्किं