MEDIA LIVE : रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि में शिक्षक की कार मंदाकिनी नदी में समाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: खबर रुद्रप्रयाग से है। जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में एक कार नदी में गिर गई है। बताया जा रहा है कि चालक कार को बैक कर रहा था। लेकिन सही अंदाजा ना लगाने के चलते कार मन्दाकिनी नदी में जा गिरी। कार चालक शिक्षक बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की तरफ से बचाने की कोशिशें की  गई पर कोई सफलता नहीं मिल पाई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें ? MEDIA LIVE : स्कूल खुलने से पहले शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश !

थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान ने बताया कि  चालक रिटायर शिक्षक थे। वह मूल रूप से गुप्तकाशी फाटा के मैकांडा गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में घर बना कर अगस्त्यमुनि में रह रहे थे। 2 साल पहले शिक्षा विभाग से रिटायर हुए थे। आज सुबह-सुबह गाड़ी को बैक कर रहे थे। लेकिन वे पीछे सड़क का सही से अंदाजा नहीं लगा पाए। जिस वजह से चालक कार सहित मंदाकिनी नदी में जा गिरे। गाड़ी नदी में समा गई। जिसमें उनकी मौत हो गई है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। कार को भी नदी से निकाल दिया गया है। घटना का वीडियो और फोटो डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को निकाल कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : आगामी 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटा लें अपने ये मुकदमें !