MEDIA LIVE : लैंसडाउन में रात में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE PAURI GARHWAL LANSDOWNE NEWS

मीडिया लाइव: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के ऐतिहासिक क्षेत्र लैंसडौन इलाके में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर गहरी खाई में जा गिरी। घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आस पास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर लैंसडाउन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव शुरू किया। कार में तीन लोग सवार थे। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सालम क्रांति के नायकों को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल रहे मौजूद !

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना क्षेत्र में लैंसडौन जयहरीखाल मोटर मार्ग पर एक 7 सीटर कार अनियंत्रित हो कर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना 11:30 बजे देर रात की बताई जा रही है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लैंसडौन पुलिस ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

वहीं एक घायल को इलाज को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। लैंसडौन पुलिस, एसडीआरफ और सेना ने रेस्क्यू चलाया। आशंका जताई जा रही है कि, 7 सीटर गाड़ी होने के कारण कोई अन्य व्यक्ति अभी खाई में हो सकता है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : कोटद्वार में शराब की दुकान में एसडीएम ने मारा छापा, ओवर रेटिंग की मिल रही थी शिकायत !

दिल्ली के बताए जा रहे दुर्घटना ग्रस्त कार में सवार !

पुलिस के मुताबिक जब DLNCM8481 07 सीटर गाड़ी लैंसडौन के करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के बाद गाड़ी में मृतक के जेब में एक आधार कार्ड मिला, जिसमें अनुज वत्स पुत्र महावीर वत्स छावडा स्टैंड मेन बाजार नजफगढ़ पश्चिमी दिल्ली मिला।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पंजाब में पूरी कांग्रेस सिद्धू को नहीं सौंपी गई है, कई वरिष्ठ नेता हैं राज्य में: हरीश रावत

पुलिस जूटा रही बाकी कोजानकारी !

घटना स्थल पर एक मोबाइल भी मिला, पुलिस आधार कार्ड के आधार पर अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है। घटनास्थल पर पुलिस का खोजी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : अफ़ग़ानिस्तान पंजशीर लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट