उत्तराखण्ड न्यूज़नेशनल ग्लोबल न्यूज़

MEDIA LIVE : हाल ए मौसम : पहाड़ों पर लगातार बर्फवारी, बढ़ी ठण्ड

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

ज्यों ज्यों फागुन में होली के दिन गर्मी के मौसम के साथ करीब आते जा रहे हैं, उसके ठीक उलट पहाड़ों में मौसम उलट बाँसियां दिखा रहा है। यहाँ बारिश के अलावा बर्फवारी हो रही है। ठण्ड बढ़ती जा रही है। देश के तमाम उचाई वाले पहाड़ी राज्यों में बर्फवारी अपना प्रभाव दिखा रही है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सियासी अपडेट : कांग्रेस प्रत्याशियों को इन राज्यों में भेजने के कयास

मीडिया लाइव, देहरादून : पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग अटल टनल रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के करोल एरिया में पस्सियां गिरने के बाद बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात बंद रहा। कटड़ा में माता वैष्णो देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा दोपहर बाद मौसम बिगड़ने के कारण बंद कर दी गई।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !

जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर मिजाज बदला है। प्रदेश के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। गुलमर्ग में 4.3 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई हैं। जबकि जम्मू में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार चार और पांच मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में मौसम साफ ही रहेगा। गुलमर्ग में माइनस 4.4, श्रीनगर में 7 व जम्मू में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुरानी पेंशन को लेकर 10 मार्च का इंतजार , तैयारी बड़े आंदोलन की !

यलो अलर्ट के बीच हल्की बारिश

हिमाचल में यलो अलर्ट के बीच बृहस्पतिवार को राजधानी शिमला में हल्की बारिश के बीच बादल छाए रहे। अटल टनल रोहतांग और लाहौल स्पीति के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बर्फबारी हुई है। मनाली की ऊंची चोटियों समेत माउंटीनाग, दियार, बेखली, मानतलाई, खीरगंगा व रशोल में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं। केलांग में माइनस 6.6, मनाली में 4 व शिमला में 6.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सनसनी : देरादून में कालेज के बाहर युवक ने युवती को मारी गोली, मौत

उधर, उत्तराखंड में चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भी बर्फबारी हुई। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सोलर प्लांट लगा रहे लोगों को बड़ा झटका, पूरी बिजली नहीं खरीद पाएगा UPCL