MEDIA LIVE : पौड़ी जिले में हाल-ए-बारिश और उससे बन्द सड़कें
मीडिया लाइव, पौड़ी: जनपद में लगातार जारी बारिश से लोक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले में सुबह ग्यारह बजे तक औसतन 15 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसे तहसील वार रिपोर्ट किया जा रहा है। वहीं जिले में कुल 62 सड़कें बंद हैं।
यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : कालसी-चकराता-विकासनगर लाइफ लाइन सड़क बंद
बुधवार सुबह 11बजे तक तहसील वार बारिश के आंकड़े !
पौड़ी तहसील- 38 एमएम, श्रीनगर -26 एमएम, लैंसडौन – 10 एमएम, कोटद्वार- 17 एमएम, धुमाकोट- 6 एमएम, थलीसैंण-15एमएम, सतपुली- निल ,चौबट्टाखाल- 4 एमएम, यमकेश्वर 31 एमएम, चाकीसैंण 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। औसतन जिले भर में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है अभी तक।
यह भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : हरिद्वार के लिए नई SOP जारी
पौड़ी जिले में बंद सड़कों की division डिवीजन रिपोर्ट!
आपदा कंट्रोल कक्ष से जारी की गई रिपोर्ट के मताबिक़ प्रांतीय खंड पौड़ी-1, निर्माण खंड पौड़ी- 1, निर्माण खंड श्रीनगर-2, प्रांतीय खंड लैंसडाउन- 5, निर्माण खंड दुगड्डा 1, निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी बैजरो-9, निर्माण खंड पाबो- 6 इसके अलावा पीएमजीएसवाई कि जनपद भर में 24 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों को खुलवाने के लिए कुल 44 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जिनमें अट्ठारह जेसीबी मशीनें प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना की बंद सड़कों को खुलवाने के लिए डेप्लॉय की गई हैं।
यह भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : कालसी-चकराता-विकासनगर लाइफ लाइन सड़क बंद