MEDIA LIVE : एक माह में हो लोक शिकायतों का निस्तारण : डीएम पौड़ी
MEDIA LIVE PAURI NEWS
मीडिया लाइव : जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जनपद के तहसील कोटद्वार में जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में प्राप्त विभागों की शिकायतों पर चर्चा करते हुए अधिकतम शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर कुल 76 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें पेयजल, विद्युत, सड़क, अतिक्रमण, नगर निगम, समाज कल्याण, सिंचाई विभाग, तहसील की न्यायिक कार्य संबंधी सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल हैं।
एक माह में हो शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का एक माह के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में स्थानीय लोगों की पेयजल निगम, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण, समाज कल्याण, पंचायती राज, नगर निगम कोटद्वार, पशुपालन विभाग सहित अन्य मुख्य विभागों से सम्बंधित कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करते हुए जनपद मुख्यालय न आना पड़ें।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : GMS रोड पर चल रहा था देह व्यापार, WhatsApp से होती थी बुकिंग
विवादित मामलों की जांच रिपोर्ट पेश करें
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों पर प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने विवादस्त मामलों की जांच आख्या भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में नगरपालिका दुगड्डा, नगर निगम कोटद्वार, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के जो निर्माण कार्य संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि यदि निर्माण कार्यों के संबंध में पूर्व में जांच कमेटियां गठित की गई हों, तो वे जांच आख्या उपलब्ध करायें और यदि जांच कमेटियां नहीं बनाई गई हैं, तो एक जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच कराना सुनिश्चित करें।
गुणवत्ता को लेकर नियमित सैंपलिंग की जाए
जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, एनएच एवं अन्य संबंधित विभागों में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनकी गुणवत्ता की जांच हेतु समिति के माध्यम से नियमित रूप से सैम्पलिंग की जायेगी तथा गुणवत्ता कम पाये जाने पर संबंधित ठेकेदार एवं विभाग के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अतिक्रमण के मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही नगर निगम कोटद्वार को निर्देशित किया गया कि एक संयुक्त टीम बनाकर अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ से कोटद्वार में पंजीकृत ऑटो की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जब तक ऑटो स्टेण्ड नही बनाया जाता है, तब तक नए ऑटो का पंजीकरण न करें। उन्होंने पेयजल अधिकारी को निर्देशित किया कि शहर में पानी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना के मध्यनजर एक दिन पूर्व शहर में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
परिवहन विभाग की शिकायतों के सम्बंध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि सयुंक्त टीम बनाकर अतिरिक्त किराए पर छापामारी अभियान चलाएं कहा कि आम जनमानस को परेशानी नहीं होनी चाहिए इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग अधिकारी को निर्देशित किया कि मानकों के अनुरूप दिव्यांगों के प्रमाण पत्र तथा पेंशन बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे दिव्यांग जनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने समय-समय पर नालियों की सफाई करने के निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री आवास को लेकर पहुंची महिलाओं की शिकायत पर नगर आयुक्त को मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : AFGHANISTAN पर क्या बोले U.S PRESIDENT JOE BIDEN
इस अवसर पर कोटद्वार मेयर हेमलता नेगी, नगर आयुक्त पीएल शाह, उपजिलाधिकारी योगेश मेहर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी- पीडी संजीव कुमार रॉय, मुख्य कृषि अधिकारी डीएस राणा, मुख्य पशुपालन अधिकारी एसके बर्तवाल, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सिंचाई अधिकारी राजीव रंजन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के एस नेगी, जिला पूर्ति अधिकारी कोहली, जिला शिक्षा के एस रावत, निर्माण खंड खण्ड से निर्भय सिंह, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य उपस्थित थे।