उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइमजन समस्याएंनेशनल ग्लोबल न्यूज़नौकरी-युवा जगत-स्वरोजगारसियासत

MEDIA LIVE : नौकरियों की रेवड़ियों पर सियासी बवाल मचा !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखंड में पब्लिक डोमेन में खासे चर्चाओं में रहे सालों से चले आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर आजकल सियासी और सामाजिक माहौल बेहद गरम है। इस पर जहां एक ओर सरकार जांच करवा रही है वहीं विपक्ष अब विधानसभा में हुई भर्तियों पर भी सवाल खड़े कर रहा है। विधानसभा में हुई अब तक की सभी भर्तियां हमेशा से सुर्खियों में रहीं। फिर चाहे सरकार किसी की भी रही हो। विधानसभा में पिछली आखिरी हुई भर्तियों से संबंधी कागजात सोशल मीडिया में जमकर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें दिखाई दे रहे नाम बताते हैं कि कैसे बड़े नेताओं के करीबी नौकरी लग गए वो भी बिना किसी हो हल्ले के।

वहीं राज्य में हुई अब तक की तमाम भर्तियों के मास्टर माइंड कौन–कौन हैं क्या इसका भी पता चल पायेगा ? सूत्रों की माने तो यें तमाम भर्तीभर्तियां आचार संहिता के दौरान की गई।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधनसभा में हुई भर्तियों पर सवाल खडे किए हैं, इसके बाद शुक्रवार से उत्तराखंड की राजनीति मे भूचाल आ गया है। बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जहाँ अपने करीबियों क़ो विधानसभा मे नौकरी दिलवाई, वही अब एक लिस्ट भी सामने आ गई हैं। जिसको देखकर लगता है विधानसभा मे बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर अपने अपनों को नौकरियों की रेवड़ियां बांटी हैं। इसमें से कुछ नाम का खुलासा तो कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कर दिया है। जिसमे कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के PRO, मंत्री सतपाल महाराज के PRO, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के PRO और एक अन्य सहयोगी की पत्नी, बीजेपी संगठन मे बड़े नेता के साथ काम कर चुके एक पीआरओ इनके अलावा, सरकार मे रसूख रखने वाले कुछ लोगो ने भी अपनी पत्नियों की नौकरी लगवा दी है। बताया जा रहा है कि इनके अलावा बीजेपी संगठन से जुड़े कई नामों के परिजनों क़ो विधानसभा मे नौकरी मिली है।