MEDIA LIVE : रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 32 लोग बेहोश, सभी अस्पताल में भर्ती !
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जहरीली गैस रिसाव से 32 लोग बेहोश हो गए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम और एसडीआरएफ की टीम के कुछ सदस्य भी जहरीली गैस से बेहोश हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में जहरीली गैस रिसाव होने से कई लोग बेहोश हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। बड़ी तेजी के साथ लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। जहरीली गैस के प्रभाव से 32 लोग बेहोश हुए हैं। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है। इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए। गैस सिलेंडर को टीम ने डिस्पोज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान पर अचानक एक सिलेंडर से ये जहरीली गैस लीक हुई।