MEDIA LIVE PAURI NEWS : नौगांव में बादल फटने से गौशालाएं हुई जमींदोज, मवेशियों की गई जान !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE, PAURI NEWS: पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू क्षेत्र के नौगांव में देर रात बादल फट गया। बादल फटने से गांव में पांच से छह गौशालाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गईं। गौशालाओं के मलबे में दबकर कई मवेशियों की मौत हो गई। गांव वालों ने इसकी पूरी जानकारी प्रशासन को दी। ग्रामीणों ने गौशालाओं में फंसे पशुओं को निकालने का काम खुद ही शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : क्षतिग्रस्त नानघाट – पौड़ी पाइप लाइन देखने पहुंचे डीएम

मौसम विभाग ने जारी किया था यलो अलर्ट 

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी। इसके लिए बाकायदा यलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : कार एक्सिडेंट, दो की मौत

इन पहाड़ी जिलों में हो सकती है भारी बारिश 

नैनीताल,बागेश्वर,पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। छह,सात और आठ अगस्त को देहरादून, नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का है अनुमान बतााया गया है।इसी का नतीजा हैं कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते,पौड़ी गढ़वाल के खिर्सू ब्लॉक के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। जिसमें कई गौशालाओं में पशुओं के दबने से मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बीजेपी पर बोला हमला

पशुधन और गौशालाएं हुई जमींदोज ! 

बादल फटने की घटना में लगभग 5 से 6 गौशालाओं का पूरी तरह जमींदोज बताई जा रही है। जिसमें कई पशुओं की मौत हुई है। जिन लोगों का नुक़सान हुआ बताया जा रहा है उनकी आर्थिक हालात पहले ही बहुत कमजोर है।  इस आपदा में इन गरीबों ने अपना सब कुछ खो दिया है।  ग्रमीणों की तरफ से तुरंत मदद की गुहार लगाई गई है। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : सिपाही ने उठाया आत्मघाती कदम, ये बताई जा रही वजह !