MEDIA LIVE : सरकारी स्कूलों में प्रवेश संख्या बढ़ाने को अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी!
मीडिया लाइव, देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कॉलर में लगातार घट रही छात्र नामांकन संख्या में सुधार लाने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई कसरत शुरू कर दी है। इसे नए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के सुधारवादी प्रयासों के नतीजे के तौर देखा जा रहा है। अब नई सरकार कुछ नए कदम उठाने जा रही है। जिसके अंतर्गत वे बच्चे जो कि विद्यालय में नवीन प्रवेश हेतु अर्ह हो चुके हैं, उनका विद्यालयों में नामांकन किया जाना है तथा कई ऐसे बच्चे जो कोविड-19 के कारण बाहय प्रदेशों से घर वापस लौटे हैं व विद्यालयों में नामांकित नहीं हुए हैं अथवा कई बच्चों द्वारा कोविङ-19 में विद्यालय बन्द होने के कारण अग्रिम कक्षाओं में प्रवेश नहीं लिया गया है। इन सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन करवाया जाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
आदेश के अनुसार राजकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन हेतु दिनांक 01 अप्रैल 2022 से 19 अप्रैल 2022 तक प्रवेश पखवाड़ा तथा दिनांक 20 अप्रैल 2022 को प्रवेशोत्सव मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवधि में प्रत्येक विकासखण्ड में प्रारम्भिक व माध्यमिक स्तर पर सर्वाधिक नामांकन वृद्धि करने वाले एक-एक विद्यालय को 10 दस हजार की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। सभी जनपदीय व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी प्रत्येक विद्यालय तक यह सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करेंगे।