MEDIA LIVE : उत्तर-भारत का टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला राणा उर्फ टाइगर गिरफ्तार
मीडिया लाइव : कुख्यात अपराधियों पर लगाम लगाने में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऐसे ही एक शातिर अपराधी दिल्ली पुलिस कि गिरफ्त में आया है। इस खूँखार गुनहगार पर हरियाणा पुलिस ने रखा हुआ था एक लाख रुपये का इनाम, दर्जनों मामलों में था भगाड़ा, आरोपी लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का बेहद करीब। काला राणा थाईलैंड से कर रहा था अपना गैंग ऑपरेट, इसके गैंग में 100 से अधिक शार्प शूटर।
खबर के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर-भारत के टॉप मोस्ट गैंगस्टर विरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा उर्फ टाइगर (28) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाईलैंड में बैठकर अपना गैंग ऑपरेट कर रहा था। काला राणा को जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी के बेहद करीबी माना जाता है। दर्जनों मामलों में आरोपी विरेंद्र प्रताप भगोड़ा घोषित था।
देहरादून में एक बार फिर झपट्टामार सक्रिय, कोचिंग से लौट रही युवती से छीना मोबाइल
हरियाणा पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसके गैंग में 100 से अधिक शार्प शूटर हैं, जो किसी भी समय इसके इशारे पर काम के लिए तैयार रहते हैं। स्पेशल सेल की टीम आरोपी से पूछताछ कर ममले की छानबीन कर रही है।
MEDIA LIVE : वाहनों से बैटरी और निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी करते थे, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को एक सूचना के बाद पुलिस ने लक्ष्मी गार्डन, नियर आईटीआई, यमुना नगर, हरियाणा निवासी काला राणा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। काला राणा ने अपने गैंग के साथ मिलकर दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया। काला राणा ने 18 फरवरी 2020 को अपने गैंग के साथ मिलकर अंबाला सिटी, हरियाणा में एक ज्वेलर के शोरूम पर धावा बोला था। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
MEDIA LIVE : मुस्लिम युवक को नहीं मिली महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक की अनुमति
हरियाणा पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। वर्ष 2017 में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के भाई राजेंदर उर्फ राजा पर जानलेवा करने के बाद काला राणा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यमुना नगर में इस संबंध में एफआईआर दर्ज हुई थी। बाद में पता चला कि वर्ष 2019 आरोपी काला राणा फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया। इसके बाद उसका पता नहीं चल सका।
हादसा: देव डोली लेकर पहुंचा किशोर बेहोश होकर गिरा, मौत से मचा गांव में कोहराम
फरवरी 2020 में राजकुमार उर्फ राजू नामक गैंगस्टर को थाईलैंड से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि काला राणा भी थाईलैंड से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। वहीं से बैठे हुए वह लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी की आर्थिक मदद कर रहा था। जुलाई 2021 में स्पेशल सेल की टीम ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से लगातार काला राणा की तलाश की जा रही थी। इस बीच मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी काला राणा दिल्ली में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर छानबीन कर रही है।
आपकी परेशानी बढ़ाने दबे पांव मार्च में आ रही है महंगाई, बिगाड़ेगी आपका बजट