MEDIA LIVE NEWS : हिमाचल में LAND SLIDING से हुआ बड़ा हादसा , चट्टान दरकने से हरिद्वार रूट की बस खाई में समाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE HIMACHA NEWS

मीडिया लाइव: हिमाचल प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली न्यूज है। राज्य के किन्नौर जिले के  निगुलसेरी में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-5 पर चीड़ जंगल के पास चट्टानें दरकने से बड़ा हादसा हो गया है। सूचना और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि चट्टानें गिरने से हिमाचल रोडवेज की एक बस मलबे में दब गई है। ये बस किन्नौर जिले में मूरंग से-हरिद्वार रूट पर चलती है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक बिना समय गवाएं घटनास्थल पहुंचकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य में खुद जुटे।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE, DEHRADUN NEWS : लैंड फ्रॉड मामले वाली भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराएं : गढ़वाल कमिश्नर

राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ को भी बुलाय। इसके अलावा तमाम खबरें मिल रही हैं उन पर यकीन किया जाए तो, चट्टानें गिरने से कई वाहन मलबे में दब गए हैं। हिमाचल प्रदेश की एचआरटीसी बस और अन्य वाहनों में कितने लोग सवार थे, इसका साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। घटना की वीडियो और  तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जाए तो,। बस मलबे के साथ ही सड़क से नीचे खाई में गिर गई है।

किन्नौर लैंड स्लाइडिंग
किन्नौर लैंड स्लाइडिंग के बाद मौके पर पहुंचा प्रशासन।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : आयुष्मान योजना : रूग्णता को परास्त कर फिर से स्वस्थ जीवन पाने का भरोसा

प्रशासन ने जो जानकारी दी 

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, बस ड्राइ‌वर इस हादसे में बच गया। उसी ने हादसे के बाद घटना स्थल से जानकारी दी। बस में 35 से 40 लोग सवार थे। किन्नौर के भावानगर के पास ये हादसा हुआ। बस सड़क से दूर दूर तक नहीं दिख रही है।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : चमोली जिले में यहां लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अभी हाल ही में हुई थी ऐसी ही घटना, जिसमें लोगों ने गंवाई थी जानें!

गौरतलब है कि 25 जुलाई 2021 को किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया था। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन को चट्टानों ने हवा में ही उड़ा दिया था और 600 मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरा । इस साल हुई लगातार बारिश से हिमाचल के कई हिस्सों से पहाड़ दरकने से बड़े जान माल का नुक़सान हुआ है। इसके अतिरिक्त पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी कई स्थानों पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं हुई। जिनके वीडियो और तस्वीरें मौके पर मौजूद चश्मदीदों की तरफ से रिकॉर्ड की गई।

हिमाचल वाली उस भयानक डराने वाली घटना के मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत 4 राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक था। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे। पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया था।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE : अन्तर्राष्ट्रीय शातिर चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस ने किया खुलाशा

नड्डा बोले- हर संभव मदद करें पार्टी कार्यकर्ता

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला भूस्खलन की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। कई लोगों के फंसे होने की खबर है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव मदद करने का अनुरोध करता हूं।

ये भी पढ़ें: ? MEDIA LIVE PAURI NEWS : नौगांव में बादल फटने से गौशालाएं हुई जमींदोज, मवेशियों की गई जान !