MEDIA LIVE : चमोली जिले में यहां लगेंगी राष्ट्रीय लोक अदालत
MEDIA LIVE CHAMOLI NEWS
मीडिया लाइव: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी.डि.) सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आगामी 11 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर तथा न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, धारा 138 एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुंटम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व के मामले, मनरेगा, विद्युत, जलकर के बिलों, बिक्रीकर, आयकर, अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर, क्षतिपूर्ति, विविध अपील, आपराधिक अपील, मूल वाद, याचिकाएं, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, दुकान, पुलिस अधिनियम इत्यादि सहित अन्य ऐसे मामलों का निस्तारण जो सुलह-समझौते के आधार पर हो सके का निस्तारण किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज सी.डि.सचिव ने जिले के आम लोगों से अपील की है कि जो लोग मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए निस्तारित कराना चाहते हैं, वे किसी भी कार्य दिवस में संबधित न्यायालय में मामलों को लोक अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मामलों को संदर्भित करवा सकते है।