उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : एकतरफा प्यार में मां बेटी की हत्या !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

काशीपुर में मां और बेटी की हत्या से हड़कंप मच गया है. जा एक व्यक्ति ने बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने सरेंडर भी कर दिया है।

काशीपुरः उधम सिंह नगर के मोहल्ला अली खां में डबल मर्डर (Kashipur double murder) से हड़कंप मच गया है. यहां एक सिरफिरे ने मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारे ने खुद बांसफोड़ान कोतवाली पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, मृतका बेटी का नाम शीबा (22 वर्ष) और मां का नाम शबाना (45 वर्ष) है। शबाना के पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास की है। आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है, जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है. जब आरोपी सरेंडर करने पहुंचा तो खून से सना हुआ था। जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।

आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन शीबा ने उसको धोखा दिया जिसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। इसी बात से गुस्से में आकर सलमान गुरुवार सुबह शीबा के घर के सामने पहुंचा और घर के बाहर सड़क पर ही शीबा का गला रेत दिया। उसके बाद उसी खून से सना हथियार को लेकर घर में घुसा और उसकी मां को भी मार डाला।फिर वो खून से लथपथ हालत में ही बांसफोड़ान चौकी पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है।

पुलिस कर्मियों ने तुरंत उसे हिरासत में लिया. पुलिस की एक टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।