MEDIA LIVE: शराब कांड: दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड, डीजीपी ने भी की कार्रवाई !
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में इस मामले में उत्तराखंड आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी निरीक्षक समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर पथरी थानाध्यक्ष सहित चार पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया लाइव, देहरादून: हरीद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक ही दिन में 4 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से चार मौत हो गई है। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिये थे। वहीं, अब इस मामले में सीएम धामी के सख्त निर्देश पर आबकारी आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात दो आबकारी इंस्पेक्टर समेत 9 कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि सीएम के आदेश पर डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन कर दिया है। इसके अलावा पुलिस विभाग ने भी लापरवाही बरतने के मामले में पथरी थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, अब आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है. आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं।
आबकारी आयुक्त की तरफ से जारी आदेश में विशेष तौर पर कहा गया है कि इन सभी निलंबित कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और जांच अधिकारी के संबंध में जांच आदेश अलग से दिए जाएंगे।