शिक्षा-खेल

MEDIA LIVE : महान लेग स्पिनर्स शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन ! क्रिकेट वर्ल्ड में शोक की लहर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव: विश्व के महान लेग स्पिनर्स में शुमार रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनकी उम्र 52 साल थी। वॉर्न के मैनेजमेंट ने एक बयान में उनकी मौत की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : दरिंदे को सजा : मासूम को बनाया था हवस का शिकार

अपने 15 साल के शानदार करियर में वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट लिए थे। वॉर्न से ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी सिर्फ़ मुथैया मुरलीधरन ही हैं। सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही उन्होंने 293 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : अपनी गाड़ी से या किराये के वाहन से यात्रा करनी है, तो पढ़ लीजिए ये खबर !

वॉर्न के नाम पर एशेज़ के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 36 टेस्ट में 195 विकेट लिए।
साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो साल 2003 तक फ्रेंचाइज़ी टी20 टूर्नामेंट्स में भाग लेते रहे थे. इसके अलावा वो क्रिकेट कोच, कमेंटेटर और एक्सपर्ट के तौर पर भी दिखते थे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : वंशिका हत्या काण्ड : हत्यारोपी आदित्य गिरफ्तार ! पुलिस को घटना कि क्या वजह बताई आरोपी ने ?