MEDIA LIVE : चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी को ढील देने के मूड में नहीं कांग्रेस, खटीमा का अनुभव होगा इस्तेमाल !
पोलिटिकल ब्यूरो, देहरादून : चम्पावत उपचुनाव में ढील नहीं छोड़ेगी कांग्रेस विधानसभा चुनाव में पार्टी को भले ही करारी हार मिली लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने में पार्टी को सफलता मिली थी। भाजपा ने धामी पर भरोसा जताते हुए दोबारा मुख्यमंत्री बनाया।
उत्तराखण्ड का चम्पावत उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। बीजेपी से जहाँ इस सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रत्याशी होंगे वहीँ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस चुनाव में पूरा दम ख़म लगाने के संकेत दे चकी है। सीएम धामी को इस बाय इलेक्शन में किसी भी तरह की ढील कांग्रेस नहीं देना चाहती है। आईएनसी उत्तराखण्ड इस चुनाव प्रचार में सदन में अपने युवा उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के चुनावी प्रबंधन का पूरा उपयोग करेगी। बता दें कि भुवन कापड़ी ने ही अपने कुशल चुनाव प्रबंधन के अल बूते पर खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री को चुनाव हराया।
MEDIA LIVE : डॉक्टर भी उपभोक्ता सेवा के दायरे में, हो सकती है एफआईआर: SC
बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे से खाली चम्पावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लड़ रहे हैं। उनके चुनावी समर में खम ठोकते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल मुख्यमंत्री को घेरने के लिए सधे तरीके से काम कर रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी के चयन और वातावरण तैयार करने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुकी है।
MEDIA LIVE : सूर्यधार पर फुल फॉर्म में महाराज: अफसरों को दो टूक दे रहे हिदायत
कैलाश गहतोड़ी के विधायकी से इस्तीफे के बाद से खाली हुई चम्पावत पीएसडी उपचुनाव लड़ रहे हैं। धामी के चुनावी समर में खम ठोकते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। प्रमुख विपक्षी दल मुख्यमंत्री को घेरने के लिए सधे तरीके से काम कर रहा है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपने प्रत्याशी के चयन और चुनावी माहौल तैयार करने के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुकी है।