उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : विधानसभा में अब तक हुई सभी भर्तियों की जांच को उच्च स्तरीय कमेटी गठित !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: विधनसभा में हुई भर्तियों को लेकर हो रहे हंगामें को लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस की है। स्पीकर ने बताया कि विधानसभा की गरिमा को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। इसे बरकरार रखने के लिए वे कठोर से कठोर निर्णय लेने से पीछे नहीं हठेंगी।

दो रोज पहले मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पत्र लिखा था। बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के कार्यकाल में बड़ी संख्या में विधानसभा में भर्तियां की अनुमति दी गई, और वित्त मंत्री बनने के बाद उन तमाम नियकियों को लेकर उन्हीं की तरफ से वित्तीय स्वीकृति दी गई। अब जब प्रदेश में यूकेएसएसएससी भर्ती पेपर लीक मामले की एसटीएफ जांच और लगातार हो रही गिरफ्तारियों के बीच विधानसभा भर्ती में हुई भाई भतीजेवाद और बीजेपी व आरएसएस के पदाधिकारियों के करीबियों को नौकरियां दे दी गई। इस पर विपक्ष और खुद पार्टी नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए। यहां मामला इन उत्तराखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है। लोग इस पर बड़े आगबबूला नजर आ रहे हैं। इसी बात को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कुछ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।

स्पीकर ने नियुक्तियों को लेकर कहा है कि इस मामले में उच्च स्तरीय कमेठी का किया गया है, जो एक माह में अपनी रिपोर्ट देगी। 2000 से 2011 ओर 2012 से 2022 तक हुई भर्तियों की जांच की जाएगी।

जांच कमेटी में दिलीप कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेन्द्र सिंह नयाल। सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश दे दिया गया, उन्हें जांच के लिए जब बुलाया जाएगा उन्हें आना पड़ेगा।