उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE : हरक सिंह कैबिनेट और बीजेपी से बर्खास्त

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून:  कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमडल से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा दो अलग-अलग पत्र जारी किए गए हैं।

हरक सिंह रावत की दबाव की राजनीति से आजीज आ चुकी भाजपा को यह निर्णय लेना पड़ा। हरक सिंह रावत अपने लिए मनमर्जी की सीट चाह रहे थे और बहू अनुकृति गुंसाई के लिए लैंसडौन सीट से टिकट चाह रहे थे। ऐसा न करने पर वह दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। हरक सिंह रावत की दबाव की राजनीति का भाजपा के पास इससे अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं था।