उत्तराखण्ड न्यूज़संस्कृति-पर्यावरण

MEDIA LIVE : हिमालय संरक्षण के लिए मॉनिटरिंग समिति गठित करेगी सरकार : सीएम धामी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
हिमालय दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम में शिरकत करने ऋषिकेश पहुंचे। इस मौके पर सीएम धामी ने हिमालय सुरक्षा, नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने की घोषणा की है। 

ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार हिमालय संरक्षण के लिए गंभीर नजर आ रही है। आज हिमालय दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय सुरक्षा, नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी गठित करने की घोषणा की है। कमेटी एक विस्तृत सर्वे के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके आधार पर हिमालय संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण नदियों और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए सरकार विशेष रूप से काम करेगी।

हिमालय दिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। वहीं सामाजिक संस्थाओं से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। सीएम ने कहा कि जल्दी ही हिमालय से लगते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों को हिमालय संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम उठाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।