MEDIA LIVE : मित्र पुलिस की छवि बनी रहे, जनता में हो पुलिस सुरक्षा का अहसास: मनीषा जोशी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE PAURI GARHWAL KOTDWAR NEWS

मीडिया लाइव: कोटद्वार में पुलिस की मित्र पुलिस की छवि बनी रहे और उसे जन सहयोग भी मिलता रहे। इसे लेकर एसपी कोटद्वार मनीषा जोशी ने कोटद्वार पुलिस को अनुशासन का पाठ याद दिलाया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शालीनता से पेश आएं और किसी तरह का अभद्र व्यवहार न करें।

उन्होंने साफ किया कि अभद्रता की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

लोग पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं, छोटी छोटी बातों पर जनता से न उलझे पुलिस !

थाना कोतवाली में रात्रि गणना के दौरान उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, होमगार्ड व पीआरडी जवानों को दिशा-निर्देश देते हुए एएसपी ने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करें और वाहन चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ तहजीब से पेश आएं। विशेषकर वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं से सम्मानजनक व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तमाम लोग पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन छोटी-छोटी बातों के कारण पुलिस की छवि खराब होती है और लोग पुलिस के प्रति नफरत की भावना रखने लगते हैं।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : जनता की जेब पर महंगाई से डाका डाल रही राज्य और केंद्र सरकार: प्रीतम, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को टीम का गठन करें !

उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन और जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा तालमेल बनाएं, इससे अच्छी पुलिसिंग का परिचय दें। अपराधियों में पुलिस का खौफ हो और आम लोगों में सुरक्षा का अहसास। ऐसी पुलिसिंग जनता का भरोसा जीतने में मददगार हो सकती है। इस मौके पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष टीम गठित कर एक अभियान चलाया जाए।

मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, प्रमोद शाह मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लैंसडाउन में रात में हुआ सड़क हादसा, दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल !