MEDIA LIVE : पहले नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, फिर भगा ले गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया लाइव,देहरादून: नाबालिग बच्चे बहशी दरिंदों की दरिंदगी का शिकार हो रहे हैं। इस पर नियंत्रण लगाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा। कड़े कानूनी प्राविधानों और सख्त सजा की व्यवस्था होने के बाद भी मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। कोई दिन ऐसा नहीं है, जब ऐसे घृणित मामले सामने न आ रहे हों। समाज में लगातार शिक्षा का स्तर बढ़ने के लाख दावे किये जा रहे हों, लेकिन उसका असर समाज में देखने को नहीं मिल रहा है। अभी ताजातरीन मामला देहरादून में सामने आया है। यहाँ एक नाबालिग बच्ची किसी के बहकावे में आ कर अचानक गायब हो गयी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो मामला पकड़ में आया।
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने दुष्कर्म करने के आरोपी को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने किया बिजनौर से गिरफ्तार । इंस्पेक्टर डालनवाला एन के भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उसकी नाबालिग बेटी 2 मार्च को पेट दर्द दवा लेने की बात कहकर 2 मार्च को डॉक्टर के पास जाने के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह घर वापस नही आई।
नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस द्वारा जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की के पड़ोस में एक युवक कडावाग़ीबपुर जिला बिजनौर का रहने वाला लक्खन उर्फ जोबिन अपने रिश्तेदार के घर रहने आया हुआ था वह भी 2 मार्च से गायब चल रहा है। संदेह होने पर पुलिस ने आरोपित जोबिन की लोकेशन पता करते हुए एक टीम बिजनौर जोबिन के घर भेजी। वहां पुलिस टीम को आरोपित जोबिन के घर नाबालिग किशोरी भी बरामद हो गई।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : दुकानों में लगी आग, लाखों का सामन हुआ राख
पुलिस ने बताया की उन्होंने आरोपी जोबिन को गिरफ्तार कर लिया है व नाबालिग से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है।। पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है व उसे कोर्ट में पेश करने के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया है।