उत्तराखण्ड न्यूज़करप्शन/क्राइम

MEDIA LIVE : दुकानों में लगी आग, लाखों का सामन हुआ राख

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, ऋषिकेश: हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर देर रात तीन दुकानों में आग लग गई। ऐसा यहाँ पहली बार नहीं हुआ है। दुकानदार साफतौर पर अब इसे साजिश करार दे रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग बुझाई। लेकिन तब तक दुकानों में रखा लाखों का सामान पूरी तरह राख हो गया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सरकार बढ़ा सकती है पेंशन और रिटायरमेंट की आयु सीमा

खबर के मुताबिक कोयल ग्रांट तिराहे के पास कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर एक फल की दुकान में रात करीब 1.15 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दुकानों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में आग ने तीन दुकान को भी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : महान लेग स्पिनर्स शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन ! क्रिकेट वर्ल्ड में शोक की लहर

अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची

सूचना पर दुकान मालिक भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम कुछ डिअर बाद मौके पर पहुंची। भारी मशक्कत के बाद मुश्किल से अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक यहाँ रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : अपनी गाड़ी से या किराये के वाहन से यात्रा करनी है, तो पढ़ लीजिए ये खबर !

पीड़ित दुकानदारों ने साजिश के तहत दुकानों में आग लगाए जाने की आशंका जताई है। दुकानदारों ने कहा कि पहले भी कई बार दुकानों में आग लग चुकी है। ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पुलिस टीम ने रात को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : वंशिका हत्या काण्ड : हत्यारोपी आदित्य गिरफ्तार ! पुलिस को घटना कि क्या वजह बताई आरोपी ने ?

भतीजे ने सभी दुकानों में आग लगाने की दी थी धमकी :

कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर दुकानों में आग लगने से पहले दुकानदार चाचा भतीजे में जबरदस्त बहस हुई थी। भतीजे ने सभी दुकानों में आग लगाने की धमकी दी थी। इसके बाद अचानक रात में दुकानों में आग लग गई। मामले में फिलहाल पुलिस के शक की सुई भतीजे पर ही है।

कोयल ग्रांट तिराहे के पास कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर दुकानों में आग लगने की यह तीसरी घटना है। पहली बार करीब चार साल पहले और पिछले साल मई महीने में करीब आधा दर्जन फलों की दुकानों में आग लगी थी। इस दौरान दुकानों में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया था।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : उत्तराखंड रोडवेज की बस हाईजैक, बड़ा हादसा हो सकता था

जानकारी के मुताबिक आए दिन दुकानदारों में आपस में विवाद होता रहता है। कई बार विवाद इतना बढ़ जाता है कि मारपीट की नौबत भी आ जाती है। शुक्रवार को भी पान की दुकान लगाने वाले दुकानदार का अपने फल विक्रेता भतीजे से तीखी नोकझोंक हुई थी।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लोगों का छलका दर्द, अब 8 को कोटद्वार में जनसुनवाई, 9 को बैठक

विवाद इतना बढ़ा की फल विक्रेता भतीजे ने अपने चाचा को सभी दुकानों में आग लगाने की धमकी दे डाली। इसके बाद देर रात दुकानों में अचानक आग लग गई। कोतवाली पुलिस फल विक्रेता को पूछताछ के लिए कोतवाली बनाने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : छात्रा से छेड़ छाड़ के आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग