उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : हाथियों ने की गेंहू की फसल बर्बाद, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में आ रहे हाथियों के झुण्ड

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : जगली जानवरों के आतंक से क्या पहाड़ क्या मैदान ? सब जगह ग्रामीण किसान आजिज आ चुके है। कहीं खेत खलिहान उजाड़ा जा रहा है, तो कहीं हिंसक जानवर लोगों की जिंदगियां लील रहें हैं। हद तब हैं जब उत्तराखंड की राजधानी से सटा हुए इलाके रायपुर क्षेत्र में मालदेवता थेवा गांव में पहुंचे हाथियों के एक झुंड ने बीते मंगलवार रात जबरदस्त उत्पाद मचाया। हाथियों के झुंड ने यहाँ किसानों की गेहूं की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया और कई हेक्टेयर फसल रौंद डाली। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर और टिन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की लेकिन हाथियों की झुंड पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

MEDIA LIVE : महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, ग्रामीण इलाके में दहशत में लोग

हाथियों के झुंड के बार बार दाखिल होने और फसलों को चौपट किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी फसलों को तहत कर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों राजेंद्र सिंह पंवार, कबूल सिंह पंवार, विक्रम सिंह, वीरेंद्र सिंह, रविचंद रमोला, संदीप पंवार ने हाथियों के झुंड द्वारा फसलों के नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इससे पूर्व भी हाथियों के झुंड इस इलाके में दाखिल होकर फसलों व कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं।आखिरकार ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। विभागीय टीम मौके पर पहुंची और जैसे तैसे हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ा।

MEDIA LIVE : Uttarakhand: चालक सहित दो ने तोड़ा दम,तीन घायल, तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर

प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम का कहना है कि हाथियों के झुंड को भगाने को लेकर विभागीय टीमें तैनात की गई हैं। हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए तीन किलोमीटर इलाके में सोलर फेंसिंग लगाई जा रही हैं। इसके अलावा जंगल से सटे इलाके में जेसीबी की मदद से गहरी खाई भी खोदी गई है।

MEDIA LIVE : 6 मार्च को उत्तराखंड सयुंक्त ट्रेड यूनियन का सम्मलेन, 6 मार्च को उत्तराखंड सयुंक्त ट्रेड यूनियन का सम्मलेन, मजदूर विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ की जाएगी हड़ताल कि तैयारी