उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : उत्तराखंड में भूकम्प के झटके, घरों से निकले लोग बाहर !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIA LIVE DEHRADUN UTTARAKHAND CHAMOLI NEWS

मीडिया लाइव: आज सुबह उत्तराखण्ड में भूकंप के तेज झटके महसूस कर गए। राज्य के विभिन्न इलाका में लोग घरों से बाहर निकल आए। इसका एपिसेंटर चमोली जनपद के जोशीमठ में बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 31 किलोमीटर रहा।

हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर आए भूकंप के झटकों के बाद एक बार फिर उत्तरकाशी और चमोली के वर्ष 1999 के भूकंप की याद ताजा हो गई है। चमोली में आज आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत पैदा होना लाजमी है।  भूकंप से हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है।

चमोली पुलिस हरकत में आ गई है, जिस पर लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। साथ जरूरी जानकारी पुलिस न जारी की है।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : थलीसैंण डिग्री कॉलेज में 16 सितंबर तक करा सकते हैं प्रवेश पंजीकरण

भूकम्प आने पर क्या करें, और क्या न करें

———————————————————
1-भूकम्प आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ्तर से निकलकर खुले स्थान या मैदान में जायें।

2-बडी बिल्डिंग, पेडों, बिजली के खम्बों आदि से दूर रहें।
3- कई फंस गये हो तो दौडे नही। इससे भूकम्प का ज्यादा असर होगा।
4- भूकम्प आने पर खिडकी अलमारी, फंखे एंव उपर रखे भारी सामान से दूर हट जायें। ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगें।
5- अगर आप बाहर नही निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं, और उसके पाया को कसकर पकड लें, ताकि झटको से वह खिसके नही।
6- कोई मजबूत चीज न हो तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज से ढककर घुटनों के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
7-खुलते बन्द होते दरवाजे के पास खडे न हो वरना चोट लग सकती है।
8-गाडी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खम्बों, फ्लाई-ओवर, पुल आदि से दूर सडक के किनारे या खुले में गाडी रोक लें, और भूकम्प रूकने तक इंतजार करें।
9- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीडिंयों का इस्तेमाल करें।
10-भूकम्प के सम्बन्ध में किसी प्रकार की अफवाहों से बचें।

ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : गुरमीत सिंह बने उत्तराखण्ड के नये राज्यपाल !