MEDIA LIVE : डीएम ने लिया खेल स्टेडियम रांसी का जायजा, निर्माण की धीमी गति पर जताई नाराजगी
MEDIA LIVE PAURI NEWS
ये भी पढ़ें दर्दनाक : ?MEDIA LIVE : चंडीघाट चौराहे पर हादसे में कट गए दो लोगों के पैर
मीडिया लाइव: रांसी स्टेडियम पौड़ी में दूसरे चरण में बनाये जाने वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टी परपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक के लिए चयनित स्थान तथा इंडोर स्टेडियम में बनाये जा रहे सिंथेटिक टेनिस कोट का डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्था के अधिकारी को कहा कि रांसी स्टेडियम में होने वाले कार्यों की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर काम जल्द शुरू करें। इसके साथ ही इंडोर स्टेडियम में किये जा रहे कार्यों को तय वक्त तक पूरा करना तय करें। डीएम ने निर्माणाधीन लॉन टेनिस कोट की लम्बाई और चौड़ाई को फीता लगाकर नपवाया।
सीधे चेंजिंग रूम तक के लिए बने सड़क
इस मौके पर डीएम ने हॉस्टल में वाहन पार्किंग तथा हॉस्टल में आने के लिए सड़क को स्टेडियम की दीवार के पीछे से सड़क तक जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में आने वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम के मुख्य द्वार से न आना पड़े और वे सीधे चेन्जिंग रूम आ सकें, इसके लिए भी उचित व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्टेडियम में वाटर ड्रेनेज सिस्टम की भी जांच कर ली जाये। उन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवाओं के रुझान को देखते हुए ट्रैक एंड फील्ड खेलों के लिए भी ट्रैक बनाने के निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें : ? MEDIA LIVE : गरीब धाविका को स्पॉन्सर करने पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष गणेश नेगी आए आगे
निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराज हुए डीएम !
इसके बाद जिलाधिकारी ने खेल विभाग के अंर्तगत इंडोर स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक टेनिस कोट, विजिटर गैलरी तथा खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माण में लगे श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी अरुण बंग्याल, एई स्थानिक पेयजल निर्माण खेल इकाई बी.एस. रावत, अवर स्थानिक अभियंता करण सिंह राणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।