उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

MEDIA LIVE: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना पर काम होना चाहिए : डीएम चमोली

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : डीएम हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में कृषि प्राविधिकी अभिकरण आत्मा की बैठक जिला सभागार में हुई। कृषि विभाग की तरफ से संचालित केन्द्रपोषित योजनाओं की कार्ययोजनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से उद्यान व मत्स्य विभाग को भी ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

MEDIA LIVE : बिक्री को बरेली से कोटद्वार लाई गई थी चरस, एक गिरफ्तार !

बैठक का मकसद किसानों और बागवानों को योजना का लाभ पहुँचना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण देने व उन्नत किस्म के बीज किसानों को मुहैया करवाने को कहा। विभागीय अफसरों को धरातल पर उतारकर काम करने की नसीहत दी गयी।

MEDIA LIVE : मां के साथ मारपीट करने वाला कलयुगी बेटा गिरफ्तार

डीएम ने कहा की किसानों को सामुहिक खेती के लिए महिला समूहों को प्रेरित करने के लिए योजना पर काम किया जाना चाहिए। इससे स्थानीय स्तर पर किसान परिवारों को आर्थिक रूप से पोषित किया जा सकता है। ताकि लोगो खेती और उद्यानीकरण के जरिये व्यवसायिक खेती में रोजगार के अवसर हासिल कर सके। उन्होंने कहा जंगली जानवरों से खेती को बचाने के लिए किसानों के सुझाव के आधार पर लेमन ग्रास व अन्य ठोस उपाय के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिये। किसानों को नई तकनीक से खेती करने व उन्नत किस्म के बीज इत्यादि को लेकर किसानों को प्रेरित करने वाली छोटी.छोटी वीडियो क्लिप बनाकर किसानों को दिखाई जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाएराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की भी समीक्षा की।

गन्ना समिति लक्सर का औचक निरीक्षण,पाई गई अनियमितताएं, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरीएमुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्यएमुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

MEDIA LIVE : चेन स्नेचर चढ़ा लोगों के हत्थे, पब्लिक ने की जमकर धुलाई !