MEDIA LIVE : क्षतिग्रस्त नानघाट – पौड़ी पाइप लाइन देखने पहुंचे डीएम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आज खिर्सू के समीप पौड़ी नानघाट पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अगले 24 घण्टे में पेयजल लाइन सुचारू करने दिये निर्देश।

यह भी पढ़ें: ?MEDIA LIVE : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तराखंड: विचार मंथन शिविर में तय हुए मुद्दे !

भारी बारिश से टूट गई थी नान घाट – पौड़ी  पाइप लाइन !

जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने आज खिर्सू के समीप पौड़ी नानघाट पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को अगले 24 घण्टे में पेयजल लाइन सुचारू करने दिये निर्देश। गत 3 सप्ताह पूर्व हुई तेज बारिश के चलते खिर्सू-डबरुखाल मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नानघाट पौड़ी पेयजल योजना की पाइप लाइन पूर्ण रूप से बाधित होने के कारण पौड़ी शहर में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। पेयजल की किल्लत के चलते जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने क्षतिग्रस्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल लाइन को दो दिन के भीतर सुचारू करने के निर्देश दिए। कहा कि क्षतिग्रस्त स्थल में तैयार हुए मोटर मार्ग पर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए पेयजल लाइन बिछाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गंभीरता को लेना सुनिश्चित करें।

पेयजल लाइन
नानघाट पौड़ी पेयजल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम।

सड़क को और सुगम और व्यवस्थित बनाएं : डीएम

जिलाधिकारी ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में मैन पावर, मशीन एवं उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में तैनात कर कार्य मे तेजी लाएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क के निचले हिस्से पर भी मजबूती से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखें, ताकि आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिव कुमार रॉय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरपी नैथानी, सहायक अभियंता वेदपाल पंवार, अपर सहायक अभियंता मनोज कोटला, एई संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।