उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने माह अगस्त के प्लान ऑफ एक्शन के तहत मानसिक एवं शारीरिक रूप से अशक्त बच्चों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज ओजली खांडूयसैंण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अधिकार, मानसिक एवं शारीरिक रूप से अशक्त बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु उनके साथ उचित देखरेख व व्यवहार करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता विनोद कुमार द्वारा भी बच्चों को जागरूक किया गया किया गया।

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी से डाटा एंट्री ऑपरेटर सूरज कुमार, प्राविधिक कार्यकर्ता अवतार सिंह, मनोज पाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थि रहे।