उत्तराखण्ड न्यूज़जन समस्याएं

MEDIA LIVE: नेपाल में बादल फटने से धारचूला भारी तबाही !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
धारचूला में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। धारचूला बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है

पिथौरागढ़धारचूला में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। धारचूला बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया है। बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई है। सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए है। मल्ली बाजार, ग्वाल गांव और खोतीला में सड़कों पर मलबा जमा हो गया है। बादल फटने से नेपाल में मकानों के ध्वस्त होने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि नेपाल में फटा बादल जिसका असर धारचूला के खोतीला क्षेत्र में देखने को मिला है जहां पर भारी तबाही की खबर है। नेपाल में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है। धारचूला के पास खोतीला में कई घर बहने की सूचना है जबकि कई घर खतरे की जद में आ गए हैं। धारचूला के मलि बाजार में भी कई घरों में मलवा घुस गया है। जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है । राहत और बचाव के लिए प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक काली नदी में पहाड़ी से टूटकर एक बड़ा बोल्डर आ गिरा था जिस वजह से पानी का बहाव रुक गया, और नदी में बोल्डर के पीछे की ओर पानी इक्कठा होने लगा, कुछ समय बाद जब बोल्डर पर प्रेशर पड़ा तो बोल्डर हट गया और इक्कठा हुआ पानी बाढ़ में तब्दील हो गया, जलस्तर बढ़ने से तेज़ रफ़्तार और भारी मात्रा में नदी का पानी बहने लगा जिसकी वजह से काली नदी के किनारे बसे गांवो के घरों को खासा नुकसान हुआ है।

धारचूला के ग्वालगांव में तबाही का मंजर नज़र आ रहा है हर जगह मलबा भर गया है गाड़िया मोटरसाइकिल मलबे में दब गई। नेपाल के खोतिला गांव में भी नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आपदा आ गयी इमारतें भरभरा कर नदी में समागयीं। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नही है।

फीचर इमेज : सोशल मीडिया