उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

MEDIA LIVE : नवंबर फर्स्ट वीक से पदयात्रा शुरू करेगी कांग्रेस !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

देहरादून : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि युवाओं से नौकरी के नाम पर छलावा, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पंचायत चुनाव में धांधली और सामुदायिक माहौल खराब करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस उत्तराखंड में पदयात्रा शुरू करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं।

वह अगले महीने के पहले सप्ताह से बद्रीनाथ से पदयात्रा करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारधाम यात्रा में सबसे अधिक यात्रियों की मौत का रिकॉर्ड बना है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी दो चरणों में घोषित होगी। पहले चरण में 28 महामंत्री, 22 वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 50 सचिवों के नाम की सूची अनुमोदन के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी जा चुकी है। इसके बाद एक अन्य सूची भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी छोटी बनाई जाएगी। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का बड़ा कद है ऐसा नहीं लगता कि वह मेरी कार्यकारिणी में काम के इच्छुक होंगे। अब देखना ये होगा कि माहरा के हरक पर दिए इस बयान पर रावत की क्या प्रतिक्रिया आती है। विधान सभा चुनाव नतीजे आने के बाद से फिलहाल हरक सिंह रावत बहुत कम बोले हैं।