MEDIA LIVE : क्रप्टो करेंसी से मोटे मुनाफे के लालच में हुई ठगी, आप भी सजग रहें !
मीडिया लाइव, देहरादून : शहरों में क्रिप्टो करेंसी और डिजिटल पेमेंट के नाम पर ठगी के शिकार होने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है। जानकारी न होने और बढ़ते डिजिटाइजेशन के फेर में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी फिर एक बार ताजा मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट विस्तार से और जागरूक रहें लापरवाही न करें ठगों के जाल में फंसने से बचें : हमारा लक्ष्य आपको सतर्क करना है।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : पुरानी पेंशन को लेकर 10 मार्च का इंतजार , तैयारी बड़े आंदोलन की !
पहले दिया शानदार स्कीम का झांसा
क्रिप्टो और विभिन्न तरह की स्कीम का झांसा देकर ठगने वाले एक महिला और युवक को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है की इन लोगों ने बहुत से लोगों से पांच करोड़ रुपये ठगे हैं। मामला फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में एसटीएफ ने पिछले दिनों दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सनसनी : देरादून में कालेज के बाहर युवक ने युवती को मारी गोली, मौत
लोभ और लालच देकर भरोशे में लिया लोगों को :
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली विकासनगर में प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल आदि 11 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हॉलिडे हट्ज,एचएचजेड इंटरनेशनल, जीसीसी, इस्टा गोल्ड समेत अन्य कंपनियों का मालिक बताकर धन निवेश के एवेज में अधिक लाभ देने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की गई। पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत थी। जिसकी जांच एसटीएफ के इंस्पेक्टर महेश्वर प्रसाद पुर्वाल को सौंपी गई।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : सोलर प्लांट लगा रहे लोगों को बड़ा झटका, पूरी बिजली नहीं खरीद पाएगा UPCL
ऐसे आए पकड़ में, STF ने लिया मामले को गंभीरता से
बैंक खातों वेबसाइट से जानकारी लेने के बाद टीम हैदराबाद क्षेत्र की ओर दबिश पर निकली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तेलंगाना के एक होटल से महिला और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सताक्षी शुभम और कैलाश निवासीगण मोहाली चंडीगढ़ बताया। आरोपियों को स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड में उतराखंड लाया जा रहा है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनहोंने दो फिल्में दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड, शराफत गयी तेल लेने आदि फिल्मो में प्रोडक्शन लाइन का काम किया है।
ये भी पढ़ें : MEDIA LIVE : लोगों का छलका दर्द, अब 8 को कोटद्वार में जनसुनवाई, 9 को बैठक
घटना को ऐसे दिया अंजाम
एसएसपी ने बताया कि आरोपी बीते कई महीनों से एक होटल में रुके थे। यहां इन्होंने करीब चार लाख रुपए भुगतान भी किया था। आरोपियों ने तेलंगाना में अपना ठिकाना बनाया था।
मीडिया लाइव के साथ लगातार जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया, जन जागरूकता के लिए समाचारों के प्रसार में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।