MEDIA LIVE : सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट घोषित

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर 2 बजे जारी हो गया। सीबीएसई ने बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया था। उसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर ढूंढ पाएं और अपना  रिजल्ट देख सकें।

सीबीएससी के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने बताया रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी की गई ।

यह भी पढ़ें ?यह भी पढ़ें 😕 मीडिया LIVE : सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन मंत्री हुए सख्त, मामला गंभीर है, सबको समझना चाहिए!

हालांकि प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे छात्रों को सुविधा के लिए सीबीएसई ने रोल फाइंडर लिंक जारी किया है। रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे जारी किया गया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बोर्ड को 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई से पहले जारी करना था, जो 30 जुलाई को कर दिया गया है।