MEDIA LIVE: अजय भट्ट ने ली केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ, नैनीताल से हैं सांसद
मीडिया लाइव: उत्तराखंड के नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अजय भट्ट उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। अंतरिम सरकार में प्रदेश के अजय भट्ट मंत्री रह चुके हैं। पेशे से वे वकील हैं। 2017 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने अजय भट्ट के नेतृत्व में ही लड़ा था।