जिले में 14 दिसम्बर में दूसरे शनिवार को लगेंगी लोक अदालतें

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर : 14 दिसम्बर को जनपद चमोली के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि 14 दिसम्बर को जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर व बाह्य न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, थराली, पोखरी तथा गैरसैंण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फौजदारी के मामले, एन.आई.एकट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक/कुटुम्ब न्यायालयों के मामले, श्रम, भूमि अर्जन के मामले, सिविल अपील व राजस्व के मामले, मनरेगा, विद्युत, जलकर के बिलों, बिक्री कर, आयकर, अप्रत्यक्ष कर, वेतन भत्तों, वन, आपदा प्रतिकर व अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने सभी न्यायालयों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लम्बित वादों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करने का कष्ट करें, साथ ही उन्होंने बताया कि वाहन चालान से संबंधित वादों का निस्तारण किया जाएगा।