उत्तराखण्ड न्यूज़

मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, टिहरी: माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही के निर्देशानुसार आज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस पर विधिक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के सचिव आलोक राम त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओ व विद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को मानव तस्करी जो एक वैश्विक समस्या बन गयी है के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही बालश्रम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी, मानव अंग तस्करी आदि कई महत्वपूर्ण विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार व सदस्य मस्त राम डोभाल द्वारा बाल कल्याण समिति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बालकृष्ण भट्ट व श्रीमती अमिता रावत द्वारा किशोर न्याय के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया द्वारा मोटर अधिनियम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त अध्यापकगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण व अधिकार मित्रगण व विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।