MEDIA LIVE : बढ़ते पर्यटन सीजन को देखते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने राफ्ट संचालकों के साथ की अहम बैठक !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लक्ष्मण झूला पौड़ी :  यात्रा सीजन सहित गर्मियों में पर्यटकों की बढ़ती भारी संख्या के अनुमान केमुताबिक जिला पुलिस ने सुरक्षा के नजरिए से एहतियातन पुख्ता कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में जिले के लक्ष्मण झूला पुलिस क्षेत्र में एवं पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक आयोजित की।

MEDIA LIVE : कांग्रेस को झटका: आखिर क्यों कहा जोत सिंह बिष्ट ने अलविदा !

एसएसपी पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान ने थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानीय राफ्टिंग संचालकों के साथ मीटिंग आयोजित कर राफ्टिंग संचालन नियमों का पालन कराए जाने को लेकर ताकीद किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए आज प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुँवर स्थानीय राफ्ट संचालकों के साथ गंगा में सुरक्षित राफ्टिंग संचालन को लेकर एक बैठक की। आयोजित बैठक में उन्हें उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की तरफ से जारी राफ्टिंग नियमों जैसे कि 14 साल से कम तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के पर्यटकों को राफ्टिंग की अनुमति न होना, राफ्टिंग के दौरान मद्यपान, धूम्रपान का निषेध, राफ्टिंग संचालन के समय लाइफ जेकेट का प्रयोग करने, प्रशिक्षित गाइड से राफ्ट का संचालन किया जाना आदि के सूर्यास्त के बाद रिवर राफ्टिंग की अनुमति न होना के सम्बन्ध में संचालकों को अवगत कराया। कुंवर ने संचालकों को स्पष्ट तौर पर सुरक्षित राफ्टिंग के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

MEDIA LIVE : चम्पावत उपचुनाव कांग्रेस ने इस महिला का नाम किया फाइनल !

इसके अलावा इंस्पेक्टर ने पर्यटको से सम्मान पूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पर्यटको की तरफ से शिकायत दुर्व्यवहार सम्बन्धित शिकायत मिली तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MEDIA LIVE : देहरादून: बैंक के बाहर सेना के इंजीनियर की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक तीन लाख लूटे, लोग पीछे दौड़े तो बैग छोड़ भागा बदमाश