उत्तराखण्ड न्यूज़

भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड, यातायात हुआ बाधित 

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली: अपर जिलाधिकारी ने  बताया कि मौके पर यातायात को बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, इसलिए कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए।

इस दौरान मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते एसडीएम जोशीमठ द्वारा प्रभावित यात्रियों के लिए भोजन, पानी की समुचित व्यवस्था की जा रहीं है। साथ ही, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रशासन की निगरानी में लगातार राहत एवं मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मार्ग को शीघ्र ही सामान्य करने के प्रयास जारी हैं, फिलहाल के लिए यात्रा रोक दी गयी है।उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील  की कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।