उत्तराखण्ड न्यूज़

दुःखद: लक्सर की SDM रहीं संगीता कनौजिया का एम्स में निधन, दुर्घटना में हुई थीं घायल !

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
हरिद्वार जिले की लक्सर क्षेत्र की एसडीएम संगीता कनौजिया का आज सुबह एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। 26 अप्रैल को लक्सर में उनका एक्सीडेंट हुआ था। तब से उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। 

मीडिया लाइव, ऋषिकेशबेहद दुःखद खबर आई है। हरीद्वार में लक्सर एसडीएम रहीं पीसीएस अफसर संगीता कनौजिया का आज एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को संगीता कनौजिया लक्सर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। 4 महीने तक चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आखिर काल के आगे उनकी नहीं चल पाई और संगीता इस दुनिया से रुखसत हो गईं। संगीता कनौजिया की मौत की पुष्टि एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने की है।

लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में निधन हो गया. 26 अप्रैल को लक्सर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। एम्स प्रशासन के मुताबिक, संगीता को एम्स ऋषिकेश के लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।