लगातार बढ़ रही दान देने वालों की संख्या
मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : #कोविड-19 महामारी को देखते हुये लोग लगातार जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। महामारी के चलते आर्थिक सहायता देने के लिए जनपद से विभिन्न संगठनों के लोग व अन्य लोगों द्वारा बढचढ कर इस मुहिम में जुडते हुये सहायता की जा रही है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को अनेक लोगो द्वारा आर्थिक सहायता के चैक सौपें गये। जिसमें राजस्व विभाग अल्मोड़ा की ओर से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, मिनिस्ट्रीयल संघ के अध्यक्ष शशिमोहन पाण्डे आदि ने सीएम रिलीफ फण्ड में एक दिन का वेतन से कुल 8 लाख रुपये, दुग्ध संघ की ओर से अध्य़क्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रतिनिधि दीप सिंह डांगी ने सीएम रिलीफ फण्ड में 2 लाख 65 हजार रूपये, प्रमोद कुमार तिवारी द्वारा सीएम रिलीफ फण्ड में 50 हजार रुपय, पीएम केयर फण्ड में 50 हजार रुपये और रोटी बैंक हेतु 10 हजार रूपये (कुल 1 लाख 10 हजार रुपये), पप्पी मेहता मजखाली रानीखेत द्वारा रोटी बैंक हेतु 51 हजार रुपये, सी.डी. तिवारी द्वारा पीएम केयर फण्ड में 21 हजार रुपये, अमिता अग्रवाल रानीखेत द्वारा रोटी बैंक हेतु 21 हजार रुपये, होटल ऐसोसिएषन के सचिव हरीश जोशी ने रोटी बैंक हेतु 10 हजार रुपये, दीप ग्रेन स्टोर के करन पाण्डे द्वारा रोटी बैंक हेतु 5 हजार रुपये, दिनेश चन्द भट्ट 5 हजार रुपये के चैक जिलाधिकारी का सौंपे। जिला अधिकारी ने सभी लोगो का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगो का इस तरह का सहयोग सराहनीय है और कहा कि सभी लोगों के सहयोग से इस महामारी को हराया जा सकता है.