कोटद्वार में चार लोगों की मौत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
कोटद्वार में भारी बारिश से जानमान के नुकसान का जायजा लेते डीएम और एसएसपी .

मीडिया लाइव, कोटद्वार पौड़ी : जिला आपदा परिचालन केन्द्र पौड़ी से 12 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटद्वार में 245.एमएम रिकोर्ड दर्ज की गई ही. मौसम विभाग के अनुमान से भी अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिससे कोटद्वार में बाढ़ से 4 लोगों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पहुँच गए हैं.

  जिला प्रशासन के मुताबिक़ आपदा प्रवन्धन टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. भरी बारिश से कोतद्वार क्षेत्र में भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग की चेतावनी के तहत कोटद्वार क्षेत्र मानपुर व रिफ्यूजी कालोनी में भारी बारिश सेे खोह नदी में आई बाढ़ से 4 लोगों की मौत जिनमे लक्ष्य अरोड़ा 25 वर्ष, अजय कुमार 40 वर्ष, शांति देवी 60 वर्ष एवं ज्योति अरोड़ा 40 वर्ष शामिल हैं एसडीआरएफ की टीम खोज एवम बचाव कार्य मे जुटी।इसके अतिरिक्त विकास खंड द्वारीखाल के रामा गाँव मे मकान की दीवार गिरने से मुश्कान बानू उम्र 16 वर्ष की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई है। स्थानीय गुमखाल में तैनात पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अन्य सदस्यों को बचाया गया। जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल। कोटद्वार के मानपुर व रिफ्यूजी कालोनी में भारी बारिश से खोह नदी में आई बाढ़ के उपरांत प्रशासन की ओर से खोज एवं बचाव टीमों को दिशा निर्देश देते तथा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने डीएम सुशील कुमार एवं एसएसपी जगत राम जोशी मौके पर मौजूद हैं.

वहीँ दूसरी ओर अलकनंदा का जलस्तर 534.10मीटर आंका गया। जनपद के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुले हैं जबकि 3 राज्य राजमार्ग एवं 19 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं जिन्हें खोले जाने के लिये लोनिवि मय संशाधनों के लगातार जुटा है।