कोसी को पुराने स्वरुप में लौटा कर रहेंगे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा : कोसी नदी को एक बार फिर उसके पुराने प्राकृतिक स्वरुप में लौटाने के अभियान के दूसरे चरण में जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में जनपद के विकासखण्ड हवालबाग, स्याहीदेवी में आज छात्र-छात्राओं व सहकारी समितियों के सचिवों ने जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में राजकीय इण्टर कालेज शितलाखेत, उच्च माध्यमिक विद्यालय रौनडाल, राजकीय इण्टर कालेज रेंगल, खूॅट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूड़कफून व जूनियर हाईस्कूल महरलेख के छात्र-छात्राओं से इस रैली में प्रतिभाग किया गया। इस रैली के माध्यम से लोगो को कोसी नदी पुनर्जनन अभियान की महत्ता के बारे में बताया गया। लोगो को बरसात के दौरान अधिकाधिक पौधरोपण के लिए भी प्रेरित् किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा कोसी बचाओ शपथ का वाचन भी किया गया।
कोसी पुनर्जनन अभियान के कार्यक्रमों के तहत 1 जुलाई से 16 जुलाई तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, जन सामान्य, स्वयं सहायता समूहों व सहकारी समितियों के द्वारा लोगो को अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित् किया जा रहा है।