कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर, उत्तराखंड की सियासत में मचेगी हलचल
मीडिया लाइव, देहरादून : राष्ट्रपति ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनकी जगह पर रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कोश्यारी ने पद से इस्तीफा दिया था।
बता दें कि कोश्यारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और उत्तराखंड बनने के बाद वे अंतरिम सरकार में ऊर्जा मंत्री और फिर सीएम रह चुके हैं। वे खांटी संघ पृष्ठभूमि के नेता हैं। उत्तराखंड की सियासत में कोशियारी अलहदा जगह रखते है। राज्य बीजेपी के वर्तमान शीर्ष नेताओं पर उनकी गहरी छाप देखी जा सकती है।
कुछ वक्त पहले कोश्यारी ने राज्यपाल पद से खुद को मुक्त करने की इच्छा जाहिर की थी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के जरिये उनका स्तीफा स्वीकार करने में अहम् भूमिका निभाई है। अब भगत दा उत्तराखंड की सियासत में क्या हलचल पैदा करेंगे ? इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। वे चुप बैठने वाले नेताओं में नहीं हैं। हालाँकि बढ़ती उम्र उनके लिए समस्या पैदा कर सकती है, लेकिन कोश्यारी की राजनीतिक और जिजीविषा और सरल स्वभाव उन्हें जनसमर्थन और ताकत मुहैया करने में मददगार साबित होती है।
ऐसे में इतना तय है कि भगत दा उत्तराखंड की मौजूदा राजनीति को साधने का काम करेंगे। उनके शुभ चिंतक उन्हें हर हाल में सक्रिय राजनीतिक में बने हुए देखना चाहेंगे, इसमें कोई शक नहीं है।